हर्षोल्लास से मनाई गई सावन की शिवरात्रि

हर्षोल्लास से मनाई गई सावन की शिवरात्रि

नई दिल्ली (एसएनबी)। सावन मास में विश्व जागृति मिशन की ओर से आनंदधाम आश्रम आयोजित शिव महोत्सव में वैदिक विद्वान, भोले बाबा के जयघोष के साथ कांवड़ियों व भक्तों ने जलाभिषेक किया। यहां स्थापित 12 ज्योर्तिलिंग, पशुपतिनाथ मंदिर, श्रीराम दरबार, व माता वैष्णोदेवी का गुफाओं वाले मंदिर के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस पावन अवसर पर गुरुदेव सुधांशु जी महाराज के सान्निध्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

शिव आराधना कार्यक्रम में देशभर से आए वैदिक विद्वान

शिव आराधना कार्यक्रम में देशभर से आए वैदिक विद्वान

विश्व विख्यात संत पूज्य सुधांशु जी महाराज और डा. अर्चिका दीदी के पावन सान्निध्य में आनन्दधाम आश्रम, बक्करवाला में सावन के पावन महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए 9 दिवसीय शिव आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 9 से 17 जुलाई 2023 तक होने वाला है जिसके तहत भक्तों के द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए वटवृक्ष पूजन, रुद्राभिषेक, स्त्रोत पाठ, महामृत्युंजय जाप, शिव पंचाक्षर जाप, भजन आदि किए जा रहे हैं।