देहरादून में परिवार जोड़ो अभियान का प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला

परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा और आशीर्वाद से परिवार जोड़ो अभियान के पहले चरण का प्रशिक्षण जूम मीटिंग के माध्यम से दिनांक 27 जनवरी 2024 को तदुप्रांत मंडल प्रधान के निवेदन पर देहरादून में जा कर पूर्ण प्रशिक्षण एवं कार्यशाला शिविर का भी आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2024 को किया गया।

इस कार्यक्रम में नए पुराने लगभग 150 भक्त उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान ही एक परिवार जोड़ो अधिकारी, 6 कोऑर्डिनेटर और 24 क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का चयन करके घोषणा की गई। दीक्षित परिवारों की क्षेत्रीय वार लिस्ट भी कोऑर्डिनेटर टीम को सौंप दी गई ।कुल मिलाकर पूरी टीम मे 32 भक्तों को मनोनीत किया गया।

महाराज श्री का परिवार जोड़ो अभियान पर वीडियो संदेश तथा आनंदमय जीवन संघ के वीडियो भी भक्तों को दिखाए गए।भक्तों की शंकाओं का समाधान करते हुए उनको इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक संकल्प भी कराया गया। मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी और उनकी टीम ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही वृद्धो के लिए आनंदमय जीवन संघ का देहरादून में शुभारंभ करेंगे जिसके लिए उन्होंने एक विशेष समिति भी बना डाली । अंत में आरती गायन, सर्व मंगल कामना और भंडारा प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे संबंधित कुछ छायाचित्र भी नीचे प्रस्तुत किए जा रहे है।

(जे एल रस्तोगी)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली
26 फरवरी 2024

 

Leave a Reply