देहरादून में परिवार जोड़ो अभियान का प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला

परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा और आशीर्वाद से परिवार जोड़ो अभियान के पहले चरण का प्रशिक्षण जूम मीटिंग के माध्यम से दिनांक 27 जनवरी 2024 को तदुप्रांत मंडल प्रधान के निवेदन पर देहरादून में जा कर पूर्ण प्रशिक्षण एवं कार्यशाला शिविर का भी आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2024 को किया गया।

इस कार्यक्रम में नए पुराने लगभग 150 भक्त उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान ही एक परिवार जोड़ो अधिकारी, 6 कोऑर्डिनेटर और 24 क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का चयन करके घोषणा की गई। दीक्षित परिवारों की क्षेत्रीय वार लिस्ट भी कोऑर्डिनेटर टीम को सौंप दी गई ।कुल मिलाकर पूरी टीम मे 32 भक्तों को मनोनीत किया गया।

महाराज श्री का परिवार जोड़ो अभियान पर वीडियो संदेश तथा आनंदमय जीवन संघ के वीडियो भी भक्तों को दिखाए गए।भक्तों की शंकाओं का समाधान करते हुए उनको इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक संकल्प भी कराया गया। मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी और उनकी टीम ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही वृद्धो के लिए आनंदमय जीवन संघ का देहरादून में शुभारंभ करेंगे जिसके लिए उन्होंने एक विशेष समिति भी बना डाली । अंत में आरती गायन, सर्व मंगल कामना और भंडारा प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे संबंधित कुछ छायाचित्र भी नीचे प्रस्तुत किए जा रहे है।

(जे एल रस्तोगी)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली
26 फरवरी 2024

 

पूर्वी दिल्ली मंडल में आनंदमय जीवन संघ का शुभारंभ

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से पूर्वी दिल्ली मंडल के राधा माधव मंदिर, कृष्णा नगर में दिनांक 18.2.24 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का अति सुंदर तरीके से शुभारंभ किया गया। इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में श्री सतीश शर्मा जी,बृजपाल वर्मा जी,और आनंद धाम आश्रम की तरफ से केंद्रीय परिवार जोड़ो अधिकारियों की टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर लगभग 150 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए और कार्यक्रम के दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी और झूम झूम के गाते हुए इस कार्यक्रम में पूरा आनंद लिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री बृजपाल वर्मा जी ने बताया कि वह मंडल प्रधान और केंद्रीय टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम हर महीने जारी रखेंगे तथा गुरुदेव द्वारा चलाए गए परिवार जोड़ो अभियान को सफल बनाने में पुरजोर कोशिश करते रहेंगे।
कार्यक्रम से संबंधित कुछ दृश्य संलग्न किए जा रहे हैं।

(परिवार जोड़ो अभियान टीम)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली

पानीपत मंडल में आनंदमय जीवन संघ का तीसरा कार्यक्रम

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे आनंद में जीवन संघ का तीसरा कार्यक्रम पानीपत मंडल ने दिनांक 3 मार्च 2024 को भव्य तरीके से डॉक्टर जगजीत आहूजा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ध्यान योग के अतिरिक्त मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसका सभी उपस्थित वरिष्ट नागरिकों ने लाभ उठाया।

महिला टीम की श्रीमती कांता छाबड़ा जी और पुरुष वर्ग से डॉक्टर साहिब और अन्य अधिकारियों ने विश्वास दिलाया की आनंदमय जीवन संघ का कोई ना कोई कार्यक्रम उनके मंडल में हर महीने चलता रहेगा ताकि वहां के सीनियर सिटिजन की खोई हुई मुस्कान को फिर से ला पाए तथा तथा गुरुदेव द्वारा चलाए जा रहे परिवार जोड़ो अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रयास करते रहे। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

(जे एल रस्तोगी)
परिवार जोड़ो अभियान
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली

This Diwali, be the Reason of Someone Else’s Celebration

“कितने भी दिए जला ले, रौशनी दिल के अंदर तभी पहुंचेगी, जब इंसान इंसान के काम आएगा!”

 

this diwali be the reason of someone else celebration

“No Matter How Many Lamps You Illuminate, The Light Enters The Heart Only When A Man Serves The Mankind.”

Diwali is auspicious in so many different ways and the celebrations fulfill humanity’s need for money, knowledge, and health. But Diwali is not just about self-fulfillment and self-enjoyment rather, it’s also about sharing joy with complete strangers and making them happy. Now since the whole of humanity is facing an unprecedented situation in the form of covid-19, many people are struggling on a day-to-day basis. Can we do something for them? Let’s celebrate this Diwali differently and make them happy.
This Diwali, take a few small steps and become the reason for someone else’s celebration. This is what you can do.

Support Small-Time Traders

During the festival time, support small-time traders, vendors, artists, and artisans who open shops around our vicinity. They sell earthen lamps, ethnic ornaments, candles, and other decorative items. Buy from them and be the reason for their ‘happy Diwali moments’.

Distribute Sweets Among Underprivileged Children

On Diwali, you’ll receive many gifts including sweets and dry fruit boxes from your loved ones. Instead of wasting them away, put them to noble use, and gift them to the underprivileged children. You cannot imagine the bliss that you would feel by doing this.

Charity Begins at Home, Truly

Sometimes we don’t need to go very far from home for doing something divine. Surprise your domestic helpers with a day off and some extra cash so that they can celebrate the festival with their family.

Don’t Forget the People Who Are on Road

Be appreciative of people who make your festivals and life safe and enjoyable. Be it a food delivery guy, a newspaper vendor or grocery wallah – you can gift them a box of sweets or a small tip as a token of deep gratitude.

Spend Time at an Old Age Home

Old age is really lonely for many elderly people during festivals as they miss their youth and also their loved ones during the time badly. You are well capable of elevating their mood by meeting them with a small box of sweets and some sweet talks. Hear out their experience and get immense love in return.

Be Concerned for Environment

This is the duty of everyone to feel a little bit accountable for the environment. Fortunately, now only green crackers are available in the market to fight air and noise pollution. Use only these crackers while celebrating Diwali and you can gift them to an orphaned child as well to make them enjoy their day.

Be Compassionate to Street Dogs & Birds

This is also crucial as any firecracker can affect street dogs, birds, and other animals to a great extent. Careless use of even green firecrackers can seriously injure and, sometimes, kill these animals. This is truly heartbreaking. Play with crackers in a responsible manner so that animals don’t get scared.
Whatever you do on Diwali, just keep this in your mind that no one shall feel any kind of pain because of you and you can become a reason for someone else’s celebration.

A Very Happy Diwali to all!
Blessings!

Sponsor a girl child today 👇

Kanya Atmnirbhar Abhiyan | Vishwa Jagriti Mission

नवरात्रें में करें मां नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा | युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र

 

Wordship Nine forms of Goddess Drugra in Navratri

नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ रूपों को पूजा जाता है। माता दुर्गा के इन सभी नौ रूपों का अपना अलग महत्व है। माता के प्रथम रूप को शैलपुत्री, दूसरे को ब्रह्मचारिणी, तीसरे को चंद्रघण्टा, चौथे को कूष्माण्डा, पांचवें को स्कन्दमाता, छठे को कात्यायनी, सातवें को कालरात्रि, आठवें को महागौरी तथा नौवें रूप को सिद्धिदात्री कहा जाता है। नवरात्रें में मां दुर्गा के प्रतिदिन अलग-अलग रूपों की पूजा विशेष फल देने वाली है।

मां शैलपुत्री

देवी की अराधना के लिए पूजन मंत्र-

वन्दे वांछितलाभाय, चंद्रार्धकृतशेखराम।
वृषारूढ़ां शूलधरां, शैलपुत्रीं यशस्विनीम।।

मां दुर्गा का पहला स्वरूप शैलपुत्री का है। पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण इनको शैलपुत्री कहा गया। यह बैल पर बैठीं, दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में पुष्प कमल धारण किए हुए हैं। त्रिशूल भक्त की दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों तरह के तापों से रक्षा करता है और कमल निर्लिप्तता का भाव जागृत करता है। यह नव दुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं। नवरात्रि पूजन में पहले दिन इन्हीं का पूजन होता है। प्रथम दिन की पूजा में योगीजन अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं। यहीं से उनकी योग साधना शुरू होती है।

मां ब्रह्मचारिणी

देवी की अराधना के लिए पूजन मंत्र है-

दधाना करपाद्माभ्याम, अक्षमालाकमण्डलु।
देवी प्रसीदतु मयि, ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।

मां दुर्गा की नौ शक्तियों में से दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है। यहां ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या से है। ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। ब्रह्मचारिणी देवी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय एवं अत्यंत भव्य है। इनके बाएं हाथ में कमण्डल और दाएं हाथ में जप की माला रहती है। जप माला जहां नाम सिमरन करते हुए अपने इष्ट की ओर एक-एक कदम बढ़ने का संकेत देती है वहीं कमण्डल अपने इष्ट-आराध्य की भक्ति से स्वयं के खाली घट को भरने का संकेत देता है। मां दुर्गा का यह स्वरूप भत्तफ़ों और सिद्धों को अनंत फल प्रदान करने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं की उपासना
की जाती है। इस दिन साधक का मन स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होता है। इस चक्र में अवस्थित मन वाला योगी उनकी कृपा और भत्तिफ़ प्राप्त करता है।

मां चंद्रघंटा

दुष्टों का नाश करने वाली देवी की अराधना के लिए मंत्र है-

पिंडजप्रवरारूढ़ा, चंडकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते मह्मं, चंद्रघंटेति विश्रुता।।

मां दुर्गा की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघण्टा है। नवरात्र उपासना में तीसरे दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन व आराधना की जाती है। इनका स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। इनके मस्तक में घण्टे के आकार का अर्धचन्द्र है। इसी कारण इस देवी का नाम चंद्रघण्टा पड़ा। चंद्र जहां शीतलता का प्रतीक है वहीं घण्टा नाद ब्रह्म का प्रतीक है। नाद ब्रह्म अर्थात् ॐ का उच्चारण करते हुए भक्त पूर्ण ब्रह्म को प्राप्त करें। इनके शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है। इनका वाहन सिंह है। हमें चाहिए कि हम मन, वचन, कर्म एवं शरीर से शुद्ध होकर विधि-विधान के अनुसार, मां चंद्रघंटा की शरण लेकर उनकी उपासना व आराधना में तत्पर हों। इनकी उपासना से हम समस्त सांसारिक कष्टों से छूटकर सहज ही परमपद के अधिकारी बन सकते हैं।

मां कूष्मांडा

मां कूष्मांडा की पूजा करने के लिए मंत्र है-

सुरासंपूर्णकलशं, रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां, कूष्मांडा शुभदास्तु मे।

माता दुर्गा के चौथे स्वरूप का नाम कूष्माण्डा है। अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इनका नाम कूष्माण्डा पड़ा। नवरात्रें में चौथे दिन कूष्माण्डा देवी के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन अनाहत चक्र में स्थित होता है। अतः पवित्र मन से पूजा-उपासना के कार्य में लगना चाहिए। मां की उपासना मनुष्य को स्वाभाविक रूप से भवसागर से पार उतारने के लिए सुगम और श्रेयस्कर मार्ग है। माता कूष्माण्डा की उपासना मनुष्य को आधिव्याधियों से विमुत्तफ़ करके उसे सुऽ, समृद्धि और उन्नति की ओर ले जाती है। अतः अपनी लौकिक, परलौकिक उन्नति चाहने वालों को कूष्माण्डा की उपासना में हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

मां स्कंदमाता

मां स्कंदमाता की अराधना का मंत्र है-

सिंहासनगता नित्यं, पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी, स्कंदमाता यशस्विनी।

मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता कहा जाता है। भगवान स्कन्द ‘कुमार कार्तिकेय’ के नाम से भी जाने जाते हैं। इन्हीं भगवान स्कन्द अर्थात कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है। इनकी उपासना नवरात्रि पूजा के पांचवें दिन की जाती है इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में स्थित रहता है। इनका वर्ण शुभ्र है। ये कमल के आसन पर विराजमान हैं। इसलिए इन्हें पप्रासन देवी भी कहा जाता है। इनका वाहन भी सिंह है। नवरात्रि पूजन के पांचवें दिन का शास्त्रें में पुष्कल महत्व बताया गया है। इस चक्र में अवस्थित रहने वाले साधक की समस्त बाह्य क्रियाएं एवं चित्त वृत्तियों का लोप हो जाता है।

मां कात्यायनी

मां की पूजा के लिए मंत्र है-

चंद्रहासोज्जवलकरा, शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्यात्, देवी दानवघातिनी।।

मां दुर्गा के छठे स्वरूप को कात्यायनी कहते हैं। कात्यायनी महर्षि कात्यायन की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर उनकी इच्छानुसार उनके यहां पुत्री के रूप में पैदा हुई थीं। महर्षि कात्यायन ने सर्वप्रथम इनकी पूजा की थी इसलिए ये कात्यायनी के नाम से प्रसिद्ध हुईं। मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं। दुर्गा पूजा के छठे दिन इनके स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन साधक का मन आज्ञा चक्र में स्थित रहता है। योग साधना में इस आज्ञा चक्र का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इस चक्र में स्थित मन वाला साधक मां कात्यायनी के चरणों में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है। भत्तफ़ को सहजभाव से मां कात्यायनी के दर्शन प्राप्त होते हैं। इनका साधक इस लोक में रहते हुए भी अलौकिक तेज से युक्त होता है।

मां कालरात्रि

इनका पूजन मंत्र है-

एकवेणी जपाकर्ण, पूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी, तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपादोल्लसल्लोह, लताकंटकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा, कालरात्रिभयंकरी।।

मां दुर्गा के सातवें स्वरूप को कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है लेकिन ये सदैव शुभ फल देने वाली मानी जाती हैं। इसलिए इन्हें शुभघ्करी भी कहा जाता है। दुर्गा पूजा के सप्तम दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। इस दिन साधक का मन सहस्त्रर चक्र में स्थित रहता है। उसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों के द्वार खुलने लगते हैं। इस चक्र में स्थित साधक का मन पूर्णतः मां कालरात्रि के स्वरूप में अवस्थित रहता है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश और ग्रह बाधाओं को दूर करने वाली हैं। जिससे साधक भयमुत्तफ़ हो जाता है।

मां महागौरी

इनके पूजन का मंत्र है-

श्र्वेते वृषे समारूढा, श्र्वेतांबरधरा शुचि:।
महागौरी शुभं दद्यात्, महादेवप्रमोददाद।।

माँ दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शत्तिफ़ अमोघ और सद्यः फलदायिनी है। इनकी उपासना से भत्तफ़ों के सभी कल्मष धुल जाते हैं, पूर्वसंचित पाप भी विनष्ट हो जाते हैं। भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उस भक्त के पास कभी नहीं जाते। महागौरी की पूजा-उपासना से भक्त सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है।

मां सिद्धिदात्री

इनका पूजन मंत्र है-

सिद्धंगधर्वयक्षाद्यै:, असुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात्, सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।

मां दुर्गा की नौवीं शक्ति को सिद्धिदात्री कहते हैं। जैसा कि नाम से प्रकट है ये सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं। नव दुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम हैं। इनकी उपासना से भत्तफ़ों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

 

शक्ति आराधना (शारदीय नवरात्र) दुर्गा पूजा से दुःख, दारिद्र्य, रोग-शोक का नाश एवं सुख-समृद्धि, आरोग्य व आयुष्य की प्राप्ति

15 अक्टूबर, 2023 से तक 23 अक्टूबर, 2023

भक्तों की सुविधा के लिये परमपूज्य सद्गुरु श्रीसुधांशुजी महाराज के कृपा-आशीर्वाद से आनन्दधाम आश्रम दिल्ली में युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र द्वारा सम्पूर्ण नवरात्रें में मां नवदुर्गा के नौ रूपों की शास्त्रीय विधि से पूजा-अर्चना सम्पन्न करायी जायेगी। इच्छुक भक्त ऑनलाइन यजमान बनकर मां नवदुर्गा की पूजा-आराधना से मनोकामना सिद्धि का वरदान प्राप्त करें।

घर बैठे ऑनलाइन विशेष आयोजन कराने हेतु सम्पर्क करे।

☎️ (+91) 8826891955, 95899 38938, 96859 38938, 7291986653

For more information and online booking visit:

शक्ति आराधना (शारदीय नवरात्र) दुर्गा पूजा में नवदुर्गा उपासना से सुख सौभाग्य की प्राप्ति

Glimpses of 27th Shraddha Parv 2023 | Vishwa Jagriti Mission

New Delhi: His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj and Dr. Archika Didi honoured senior citizens at the 27th Shraddha Parv event in New Delhi.

The Shraddha Parv event was held at Anand Dham Ashram in New Delhi.

Vishwa Jagriti Mission (VJM) has been celebrating Shraddha Parv since 1997 under the guidance of His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj and Dr. Archika Didi Ji on October 2nd, the birth anniversary of Mahatma Gandhi.

Shraddha Parv is an initiative to close the growing generation gap. VJM organizes various events on this day at Anand Dham Ashram and at various centers across the world.

On this occasion, VJM honours the senior citizens for their contribution to family and society.

This year at the Shraddha Parv event, Maharajshri and Didi Ji shared their insights on the significance of honouring parents, grandparents, and all senior citizens.

They emphasized how this practice builds strong family bonds and upholds family values, which are essential for peace, happiness, and prosperity within both the family and society.

While gracing the event, Param Pujya Maharajshri said, “Respect the elderly in all circumstances. They are a bridge to wisdom, a testament to God’s grace, and a beacon of timeless values.”

Maharajshri further said, ”It is not enough to remember the ancestors just during Pitru Paksha. It is also necessary to take care of the elderly who are still alive. They must be supported at every step of life so that they can remain healthy and happy. Make every possible effort to keep them happy’.

Maharajshri also applauded the loving initiative by VJM Panipat as they inaugurated the “Anandmay Jivan Sangh” (Senior Citizens Club) under the “Parivar Jodo Abhiyan”. The purpose of this club will be to enhance the wellness of seniors in the region.

On the occasion, Dr. Archika Didi said, “Our senior citizens are our moral support. Everyone must listen to their life stories of struggle and triumphs as these are the most potent way of learning from their experience. Their wisdom and knowledge enrich our lives, and by respecting and caring them, we embody the essence of compassion and humility.”

“Let us all continue to cherish and honor our elders and show gratitude towards them.”

During the event, eminent senior citizens were honored by Param Pujya Maharajshri and Didi Ji.

Senior citizens were honored in the following categories:

  • Shresth Parakram Samman (Bravery Award),
  • Lok Kavi Samman (Folk Poet Award),
  • Sahitya Shiromani Samman (Man of Literature Award),
  • Shiksha Shiromani Samman (Best Educationist Award),
  • Udaiymaan Nayak Samman (Emerging Hero Award),
  • Karunanidhi Samman (Man of Compassion Award), and
  • Nari Gaurav Samman (Pride of Women Award).

The senior citizens honored were:

  • Shri Dinesh Raghuvanshi Ji, a renowned Hindi poet and writer
  • Shri Alok Bhargav Ji, a renowned cartoonist and creative writer
  • Prof. Dinesh Chandra Shastri Ji, an educationist and Vedic culture expert
  • Shri Ashish Sood Ji, a Vedic and Sanatan culture thinker
  • Dr. Vinod Jain Ji, a renowned natural medicine practitioner and yoga expert
  • Miss Niru Yadav Ji, a social worker, and
  • Shri Brijlal Ji for his contributions to police administration.

Moreover, on this occasion, children from grades 6 to 10 were invited to participate in an online competition dedicated to parents and grandparents.

Many talented children expressed their views about their parents and grandparents through essay writing, poetry writing, poster or drawing making, and short videos.

Maharajshri and Didi Ji congratulated all the winners of the online competition and presented awards to them.

While congratulating all the children who participated or won awards, Didi Ji said, “I believe the program and children’s participation and enthusiasm will enable them to understand the value of strong family values and they will also be respecting their parents, grandparents, and all the senior citizens.”

Yuva Abhyudaya – A Grand Event Celebrating Spirituality, Enlightenment, and Youth Empowerment

yuva abhyudhyanYuva Abhyudaya: A Grand Event Celebrating Spirituality, Enlightenment, and Youth Empowerment

Date: August 4th, 2023

Time: 10:00 a.m.

Place: Anand Dham Ashram, New Delhi

On the auspicious occasion of Dr. Archika Didi’s birthday, Yuva Abhyuday, an extraordinary event aimed at fostering youth empowerment, was organised on August 4, 2023, at Anand Dham Ashram in New Delhi with great enthusiasm.

On this occasion, various mandals conducted special programmes at different places. Divya Lok Ashram Yuva Mandal and Rotary Club Muradabad Achievers organised a plantation and gau-sewa programme at Divya Lok Gaushala in Muradabad. Amb Sewa Mandal performed Jalabhishek to Bhagwan Shiva and Mata Parvati at Shri Gauri-Shankar Temple in Amb, Himachal Pradesh. Furthermore, members across the world extended cheerful birthday wishes to Didi Ji.

Highlights of the Event

  • Spiritual Rituals
  • Enlightening Discourses
  • Cultural Performances
  • Essay/Slogan/Poem Writing & Video-Making Competitions
  • Insightful Speeches

The event started with the sacred Rudrabhishek, followed by a Yagya. Soul-stirring bhajans enhanced the vibrancy of the event. On the arrival of Gurudev Sudhanshu Ji Maharaj, Guruma, and Dr. Archika Didi, the talented students of Gurukul recited Swasti Vaachan (peace mantras to invoke Gods and seek Their blessings). Dr. Atul Kumar Pandey Ji, Deputy Director at Nehru Yuva Kendra, was among the various dignitaries who attended the event.

Then the ceremony of lighting the lamp took place. After this, Smt. Anju Munjalji and her team graced the stage and filled the audience with great passion through their various renditions dedicated to youth power. Following this, the students of Gyandeep Vidyalaya presented a captivating Ganesh Vandana.

After this, a brief introduction of Dr. Archika Didi ji was given, followed by a concise introduction of the initiative “Yuva Abhyudaya.”

Yuva Abhyudaya is an initiative by HH Sudhanshu Ji Maharaj that aims to nurture the potential of youth for a progressive and transformative India. With the theme “New Energy, New Thought Process, New Promises, New Ways, and New India,” the special event showcased the creativity, talent, and skills of the youth.

The creative energy of the event participants continued to flow as the students of Titiksha Public School performed a play worth witnessing. The play discussed various issues that our youth face at various points in their lives and ways to overcome them. The students left everyone enchanted with their engaging performances.

In addition, Gurukul students made a pulsating entry with the beat of bands holding placards, which added a lively touch to the proceedings. This was followed by the announcement of the winners among students who participated in essay, poem, and slogan writing and video-making competitions. They were awarded with gold, silver, and bronze medals and certificates for their achievements.

One of the biggest attractions of the event was an insightful play on the life journey of Dr. Archika Didi Ji, which was skillfully performed by the Gurukul students. The play depicted how Didi Ji’s motivational and spiritual discourses are changing the lives of countless people, especially the youth.

Then Acharya Vishnu Pandey Ji rendered a poignant poem dedicated to Didi Ji. After this, Shri Vikas Ji showcased a documentary about the inspiring journey of Dr. Archika Didi Ji.

After this, Gurudev, Guruma, and Dr. Archika Didi were given a warm welcome. Then Didi Ji graced the audience with her profound discourse.

Key Points of Dr. Archika Didi Ji’s Discourse:

  • We are fortunate to have been born as human beings.
  • This life is like an opportunity. It is up to us to shape our lives.
  • We can bring transformation to our lives by becoming courageous.
  • We are responsible for creating our lives.
  • Success is guaranteed when we are focused on our goal.

Then Maharaj Ji shared words of wisdom and blessed the audience with his spiritual guidance.

Key Points of Gurudev Sudhanshu Ji Maharaj’s Address:

  • The power of youth is extraordinary.
  • An awakened youth means an awakened nation.
  • It is youth that creates history.
  • We should focus on developing the skills of youth.
  • We should give direction to talented youth to help them reach their goals.
  • Parents need to teach good values to their children.

The event concluded with the Vote of Thanks by Dr. N.L. Madan Ji, expressing gratitude for the collective efforts that made this event a big success.

 

विश्व जागृति मिशन ने मनाया युवा अभ्युदय अभियान दिवस

विश्व जागृति मिशन ने मनाया युवा अभ्युदय अभियान दिवस

पानीपत, 3 अगस्त (स.ह.): परम पूज्य सुधांशु महाराज एवं डा. अर्चिका की प्रेरणा से विश्व जागृति मिशन पानीपत मंडल द्वारा तहसील कैंप स्थित ए-वन स्कूल में युवा अभ्युदय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि सी.एम.ओ. डा. जयंत आहूजा एवं जिला भाजपाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता द्वारा ज्योत प्रज्वलित करके किया गया।

मन को प्रसन्न रखना श्रेष्ठ तप है: सुधांशु महाराज

मन को प्रसन्न रखना श्रेष्ठ तप है: सुधांशु महाराज

दक्षिण भारत राष्ट्रमत dakshinbharat.com बेंगलूरु। स्थानीय विश्व जागृति मिशन की बेंगलूरु शाखा द्वारा सुधांशु महाराज की निश्रा में चल रहे अमृत ज्ञान वर्षा के आखिर दिन रविवार को जयनगर स्थित पूर्णिमा कन्वेंशन सेन्टर में पूर्व एसीपी मुनिरत्ना, जगदीश गिलड़ा एवं निरंजन सारडा शामिल हुए। व्यास पूजन श्यामसुन्दर सुल्तानिया द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गीता में कहे गए अमृत ज्ञान की सन्देश देते हुए कहा कि हर समय प्रसन्न रहने का स्वभाव बनाएं। हमारा मन जहां भी लगता है उसे कई गुणा बढ़ा देता है। किसी की बुराई पर मन टिक जाता है तो हजार गुणा बुराई उसमें नजर आएगी। उसकी अच्छाई में भी दोष नजर आएगा लेकिन अगर हमारा मन किसी के अच्छाई पर टिके उस व्यक्ति हर व्यवहार एवं हर रूप अच्छा लगता है।

‘भगवान का गीत है गीता’: सुधांशु महाराज

‘भगवान का गीत है गीता’: सुधांशु महाराज

दक्षिण भारत राष्ट्रमत dakshinbharat.com बेंगलूरु | विश्व जागृति मिशन के बेंगलूरू मण्डल के द्वारा आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को मिशन के संस्थापक सुधांशुजी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का गीत ही गीता है। सम्पूर्ण विश्व में सबसे ज्यादा पसन्द किया जानेवाला ग्रंथ श्रीमद्भगवतगीता है। कर्तव्य की दीक्षा, सन्तुलन बनाने की शिक्षा, अमृतमय ज्ञान का भोजन तथा शरणागति की विधि हमें गीता से प्राप्त होती है। सम्पूर्ण संसार के हित के लिए करुणा करके भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का सन्देश अर्जुन को दिया। वेद पुराण, उपनिषद, नीति ग्रंथ, रामायण, गीता एवं महाभारत में धर्ममय जीवन की व्याख्या है। गीता के प्रथम अध्याय में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया कि जीवन में अगर कभी दुःख, पीड़ा एवं निराशा आ जाए तो उसे भी अपनी ताकत बनाकर सफलता का मार्ग बनाओ।