Yuva Abhyudaya – A Grand Event Celebrating Spirituality, Enlightenment, and Youth Empowerment

yuva abhyudhyanYuva Abhyudaya: A Grand Event Celebrating Spirituality, Enlightenment, and Youth Empowerment

Date: August 4th, 2023

Time: 10:00 a.m.

Place: Anand Dham Ashram, New Delhi

On the auspicious occasion of Dr. Archika Didi’s birthday, Yuva Abhyuday, an extraordinary event aimed at fostering youth empowerment, was organised on August 4, 2023, at Anand Dham Ashram in New Delhi with great enthusiasm.

On this occasion, various mandals conducted special programmes at different places. Divya Lok Ashram Yuva Mandal and Rotary Club Muradabad Achievers organised a plantation and gau-sewa programme at Divya Lok Gaushala in Muradabad. Amb Sewa Mandal performed Jalabhishek to Bhagwan Shiva and Mata Parvati at Shri Gauri-Shankar Temple in Amb, Himachal Pradesh. Furthermore, members across the world extended cheerful birthday wishes to Didi Ji.

Highlights of the Event

  • Spiritual Rituals
  • Enlightening Discourses
  • Cultural Performances
  • Essay/Slogan/Poem Writing & Video-Making Competitions
  • Insightful Speeches

The event started with the sacred Rudrabhishek, followed by a Yagya. Soul-stirring bhajans enhanced the vibrancy of the event. On the arrival of Gurudev Sudhanshu Ji Maharaj, Guruma, and Dr. Archika Didi, the talented students of Gurukul recited Swasti Vaachan (peace mantras to invoke Gods and seek Their blessings). Dr. Atul Kumar Pandey Ji, Deputy Director at Nehru Yuva Kendra, was among the various dignitaries who attended the event.

Then the ceremony of lighting the lamp took place. After this, Smt. Anju Munjalji and her team graced the stage and filled the audience with great passion through their various renditions dedicated to youth power. Following this, the students of Gyandeep Vidyalaya presented a captivating Ganesh Vandana.

After this, a brief introduction of Dr. Archika Didi ji was given, followed by a concise introduction of the initiative “Yuva Abhyudaya.”

Yuva Abhyudaya is an initiative by HH Sudhanshu Ji Maharaj that aims to nurture the potential of youth for a progressive and transformative India. With the theme “New Energy, New Thought Process, New Promises, New Ways, and New India,” the special event showcased the creativity, talent, and skills of the youth.

The creative energy of the event participants continued to flow as the students of Titiksha Public School performed a play worth witnessing. The play discussed various issues that our youth face at various points in their lives and ways to overcome them. The students left everyone enchanted with their engaging performances.

In addition, Gurukul students made a pulsating entry with the beat of bands holding placards, which added a lively touch to the proceedings. This was followed by the announcement of the winners among students who participated in essay, poem, and slogan writing and video-making competitions. They were awarded with gold, silver, and bronze medals and certificates for their achievements.

One of the biggest attractions of the event was an insightful play on the life journey of Dr. Archika Didi Ji, which was skillfully performed by the Gurukul students. The play depicted how Didi Ji’s motivational and spiritual discourses are changing the lives of countless people, especially the youth.

Then Acharya Vishnu Pandey Ji rendered a poignant poem dedicated to Didi Ji. After this, Shri Vikas Ji showcased a documentary about the inspiring journey of Dr. Archika Didi Ji.

After this, Gurudev, Guruma, and Dr. Archika Didi were given a warm welcome. Then Didi Ji graced the audience with her profound discourse.

Key Points of Dr. Archika Didi Ji’s Discourse:

  • We are fortunate to have been born as human beings.
  • This life is like an opportunity. It is up to us to shape our lives.
  • We can bring transformation to our lives by becoming courageous.
  • We are responsible for creating our lives.
  • Success is guaranteed when we are focused on our goal.

Then Maharaj Ji shared words of wisdom and blessed the audience with his spiritual guidance.

Key Points of Gurudev Sudhanshu Ji Maharaj’s Address:

  • The power of youth is extraordinary.
  • An awakened youth means an awakened nation.
  • It is youth that creates history.
  • We should focus on developing the skills of youth.
  • We should give direction to talented youth to help them reach their goals.
  • Parents need to teach good values to their children.

The event concluded with the Vote of Thanks by Dr. N.L. Madan Ji, expressing gratitude for the collective efforts that made this event a big success.

 

Why you need Knowledge and Inspiration? | Sudhanshu Ji Maharaj

Why you need Knowledge and Inspiration

Why you need Knowledge and Inspiration?

You have to learn to fix your mind; You have to increase its strength; You have to use it properly.
Learn how to make your mind quiet About five days back a research study was published. It suggested that God should show his grace so that we forget the past things. Do not place so many things in the computer of your mind. Go on cleaning and vacating its back portion so that you may learn new things and find place to put them in. Do not allow the neurons of your mind to be damaged, which work for you. Do not put more pressure on them. But these are subtle and minute things which it will take up later.

Learn to Make Your Mind Quiet

Right now I am passing on to you some general directions. You have to understand them carefully. Need to learn to make your mind quiet because without quietness and peace of mind you cannot conceive of any happiness and without happiness you cannot make any progress in life.

Remember You have to be aware, conscious because without awareness you cannot have peace. You need knowledge and inspiration all the time so that you maintain awareness. It is very important that you are inspired.

You need a spark- The spark should continue igniting you. It should not extinguish because then it is of no use. You need constant awareness. Someone or something should continue to inspire you all the time. I have said this again and again that either you keep yourself inspired or the process of expiry will continue by itself. Either you keep yourself connected with God, with source of inspiration, make your life, make yourself aware or you will die. Do not live like the dead persons.

So, what is to be done?

What I am giving you here is the gist of our classics, our scriptures; it is all presented with a modern angle; it is our research of our past and rendered relevant for the present. I am presenting them so that you may understand them.

The knowledge is for living a life

The knowledge of India and the spirituality of India are in reality for living a life and for making life convenient and comfortable and are for realizing and achieving important things in life. They help us in realizing our highest potential. And meditation and devotion are not the processes for alienating you from life or for placing you in a secluded corner.

They are meant for success in life, for making you more happy, so that you may derive more and really worthwhile interest in life, for transporting you to a position where you may in the last part of your life say that you do not have any complaint against life, world or God, and that you are very, very and really happy.

Have seen this world thoroughly well?

I came to this world as a tourist, as a visitor. Have seen this world thoroughly well. I am contented, and, O God! I am coming to you, to your abode with so many sweet and sour memories. Really very, very satisfied and, O God! I am coming to your door to express my thankfulness to you. It should be a situation which we have lived with taste, interest and joy, and now we are taking a happy gracious bow and are leaving behind many sweet memories, and our own, peculiar smile.

Take Care of your Mind

So, go on understanding and following carefully. The first thing is: Reason with your mind and make it considerate. The second thing is: Make your man [mind] a su-man [good mind or flower]. Bring about a happy state of mind.

Your child is lettered and well-educated. He is strong and energetic. But try so that he continues to remain this way and make further forays into gentleness. For this it is necessary that your own mind is strong so that it is more useful and contributes to your family, to your society. Your mind has learnt many things. It is very necessary that you keep it cheerful and smiling like a flower.

रोग-महामारी नाशक संजीवनी औषधि है – महामृत्युंजय मंत्र

रोग-महामारी नाशक संजीवनी औषधि है - महामृत्युंजय मंत्र

जीवन की डोर के उलझे हुए धागों को सुलझाने के लिए, जीवन की पगडण्डियों पर सबल होकर चलने के लिए, आधिदैविक, आधिभौतिक और आध्यात्मिक दुःख और संतापों से बचने के लिए, अपने जीवन को गरिमा प्रदान करने के लिए प्रत्येक मनुष्य को देवाधिदेव महादेव, आशुतोष भगवान शिव के मंगलमय महामृत्युंजय मन्त्र के द्वारा उनका ध्यान, प्रार्थना, आराधना, जाप आदि श्रद्धा और भक्ति पूर्वक करना चाहिए।

जीवन की यात्र में जब भी मनुष्य के सामने काल का भयंकर प्रवाह विकराल रूप लेकर आता है, तो उस विपरीत और कस्टदायक घड़ी में काल के भी महाकाल कैलाशपति भगवान शिव शम्भू का ध्यान और उसकी प्रार्थना से मनुष्य को दुःखों से राहत और उनको सहने की शक्ति तथा शान्ति प्राप्त होती है। ऐसे विपरीत समय में महामृत्युंजय भगवान शिव निश्चित रूप से करुणा करते हैं। वे करुणा के सागर हैं और उनका महामृत्युंजय मन्त्र संजीवन बूटी की तरह कार्य करता है।

मनुष्य की चाहे आर्थिक स्थिति बिगड़े, या मानसिक संतुलन, परिवार में विघटन आए अथवा समाज में अपमान का घूंट पीना पड़े, शरीर व्याधियों से ग्रस्त हो और दवाई भी असरदार सिद्ध न हो रही हो। कुछ सूझे न, कुछ समझे न, इससे भी आगे रोग-महामारी, बुढ़ापा अथवा दुःखद मृत्यु से भी बचने के लिए शाश्वत सुखप्रदाता महामृत्युंजय भगवान शिव का महामन्त्र एक अचूक औषधि सिद्ध होता है।

मानव जीवन में उतार-चढ़ाव का आना अवश्यम्भावी है। चाहे राजा हो या रंक, अमीर हो या गरीब, निर्बल हो या बलवान, कोई कितना भी बुद्धिमान हो अथवा कम दिमाग वाला हो, सबके जीवन में कभी न कभी ऐसे क्षण जरूर आते हैं, जब उसे किसी सबल सहारे की जरूरत पड़ती है और वह सहारा भगवान शिव का महामृत्युंजय मन्त्र है।

जब भी इंसान दुःखद स्थितियों से गुजरता है, तो उसके जीवन में अंधेरा उभरने लगता है और जैसे शाम होते-होते धीरे-धीरे सूर्य अस्त होता जाता है तथा लोग अपने-अपने घर के दरवाजे बन्द करने लगते हैं, ठीक ऐसे ही जब भी जीवन में ऐसी स्थितियां आएं कि भाग्य विपरीत हो जाए और दुर्भाग्य का अंधेरा बढ़ रहा हो, उस समय दिमाग ऐसा सोचता है कि क्या करें? क्या न करें? ऐसी स्थिति में जब सारी दुनिया के दरवाजे बन्द होने लगते हैं, उस भयंकर स्थिति में भगवान शिवशंकर की प्रार्थना ही सहारा बनती है और उनका महामृत्युंजय मन्त्र ही भवसागर में नौका बनकर हमें डूबने से बचाता है।

किन्तु इस महामंत्र की महिमा और व्याख्या करने से पूर्व मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि हमारे समाज में प्रार्थना, उपासना, आराधना, जाप और तपस्या में भी एक्सिपेरिमेण्ट किए जाते हैं, जो कि उचित नहीं है। कुछ भक्त ऐसा भी करते हैं कि कभी भगवान राम से मन्नत मांगते हैं, कभी भगवान श्रीकृष्ण से, कभी हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहते हैं, कभी दुर्गा मां को, कभी भगवान शिव की आराधना में मन लगाते हैं और कभी मां काली के चरणों में सिर झुकाते हैं आदि-आदि.।

जबकि उनकी श्रद्धा, उनकी भक्ति, उनकी प्रार्थना, याचना, कामना में न तो निःस्वार्थ भाव होता है और न ही समर्पण का समावेश। जब उनकी अनुचित इच्छा पूर्ण नहीं होती तो वे स्वयं को न बदलकर भगवान को ही बदल देते हैं अथवा कई भक्त तो ऐसा भी बोल देते हैं कि अब तो मेरा विश्वास ही उठ गया है।

मनुष्य अपूर्ण है और सतत् पूर्णता की खोज में सदैव संलग्न रहता है। अपनी रिक्तता की पूर्णता के लिए व्यक्ति जीवन भर विविध आयास-प्रयास करता है। कभी धन की शक्ति को आजमाता है और कभी पद के बल के प्रभाव को निहारता है। अपूर्णता पूर्ण सत्य है, लेकिन सच्ची अपूर्णता के लिए पूर्णता के सत्य उपाय ही सफल होते हैं।

अतः आइए! हम सब मिलकर महामृत्युंजय महामंत्र का श्रद्धा और भक्ति से जाप करते हुए त्रिकालदर्शी महादेव की प्रार्थना करें। जो मृत को अमृत में, अपूर्ण को परिपूर्णता में परिवर्तित कर देता है। जो दुःखों के अन्धेरों में सुखों का सवेरा प्रदान करता है, जिनकी कृपा से अशुभ, अनुचित एवं अमंगल दुर्भावनाएं दग्ध हो जाती हैं, नष्ट हो जाती हैं और जिनकी दया से मंगल कामनाएं, शुभ भावनाएं सम्पूर्ण होती हैं। ऐसे पाप-ताप के निवारण करने हारे भगवान शिव शंकर का ध्यान करते हुए पूर्ण मनोयोग से जाप करें।

त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
(यजु. 3/60)

मंत्र का सामान्य भावार्थ है-हे त्र्यम्बक! तीनों लोकों के नाथ, त्रिलोकी महादेव! हम तेरा यजन करते हैं। तेरे सुगन्धित रूप एवं पोषण करने वाले रस की उपासना करते हैं। जैसे रस एवं सुगन्धि से परिपूर्ण खरबूजा डाल से बिना प्रयास किए ही मुक्त हो जाता है, वैसे ही मृत्यु रूपी बन्धन से, अर्थात् समस्त दुःखों से मुझे मुक्त कर दो।

हे आशुतोष भगवान! मैं जब तक धरा पर रहूं तब तक तेरे अमृत, शिवमय आंचल की छांव में रहूं। जिस समय संसार से विदाई हो तो मधुरता और सुगंधमय वातावरण बना रहे। मनुष्य की चेतना चलते-चलते जहां अन्त में ठहरती है, उसी आधार से उसकी गति होती है। इसलिए शिवभक्त भगवान शंकर से प्रार्थना करता है कि हे भूत, भविष्य और वर्तमान के ज्ञाता महाशिव! जब तक मैं संसार में रहूं, समर्थ होकर रहूं, किसी की सेवा, सहायता और सहयोग की मुझे जरूरत न पड़े। मेरा शरीर, मेरा मन, मेरी बुद्धि, मेरी आत्मा और मेरी शक्ति मेरा साथ निभाती रहे। कर्मठता मेरे जीवन का अंग रहे, निराशा, हताशा और उदासी का संयोग कभी मेरे साथ न हो।

हे प्रभु! हमें मृत्यु से छुड़ाना, हमारे दुःखों का तिरोभाव हो जाए, लेकिन अमृत से हमें न छुड़ाना। अर्थात् हम कच्ची अवस्था से दुनिया से न जाएं, पूरा जीवन जीकर इस दुनिया से विदा हों। किसी को कच्ची अवस्था में अगर जाना पड़े तो शास्त्रेक्त मतानुसार उस जीवन को अच्छा नहीं माना जाता। कच्चा खरबूजा डाल से तोड़ने पर भी नहीं टूटता, बल्कि बेल उखड़कर हाथ में आ जाती है। लेकिन जब खरबूजा पक जाता है तो तोड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ती। खरबूजा स्वयं बेल को छोड़ देता है।

हे शिवस्वरूप परमशक्ति! हम इस दुनिया को स्वयं छोड़ने वाले बनें। कष्टों से, दुःखों से, यातनाओं से, परेशानियों से, विपत्तियों से भयभीत होकर कष्ट सहकर संसार को छोड़ने की स्थिति हमारे सामने न आए, ऐसी कृपा करना।

प्रस्तुत मन्त्र में कीर्ति से युक्त सुगन्ध की कामना की गई है। वास्तव में संसार में वही फलता-फूलता है, जो शिवमय हो जाता है। शिवमय होने के लिए सुबह-शाम बैठकर नाम जप लेना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो यह है कि हम अपने जीवन के हर क्षण में चलते-फिरते, उठते-बैठते उसके महामृत्युंजय मन्त्र को हृदय से याद करते रहें। जीवन में जब भी खुशी आए, तो उसे भगवान शिव का आशीर्वाद मानें और दुःख आए तो अपनी गल्तियों को निहारें और प्रार्थना करें-

हे सम्पूर्ण जगत पर शासन करने वाले जगदीश्वर! तेरा एक नाम रुद्र भी है, मुझे शिकायत नहीं है, पर तेरी कृपा अवश्य चाहता हूं। मेरे दुःख, कष्ट, कल्मष तू दूर कर दे, ऐसा मेरा मनोरथ नहीं है, पर इनको मैं सहर्ष स्वीकार कर सकूं, ऐसी शक्ति मुझे प्रदान कर दे, मेरी कामना जीवन की डोर के उलझे हुए धागों को सुलझाने की नहीं है। मैं तो यह चाहता हूं कि वह मेधा, प्रज्ञा, ट्टतम्भरा, सद्बुद्धि मुझे मिल जाए, जिससे मैं उन उलझनों को सुलझाता हुआ, हंसता-मुस्कराता हुआ, गाता-गुनगुनाता हुआ, खुशियों के फूल खिलाता हुआ, तेरी कृपा की पूरी खुशियों से तेरे उपवन को महकाता हुआ न कभी जीवन में तुझे भूलूं और न अपने कर्त्तव्यों को बिसारूं।

मन्त्र के उत्तरार्ध में प्रार्थना की गई है- “उर्वारुकमिव’’ उर्वारुकमिव, शब्द संस्कृत में खरबूजे के लिए प्रयोग होता है जिसका अर्थ है उरुम् अर्चति महन्तम् उपासते इति। जो महादेव की उपासना में सदैव संलग्न रहते हैं, वे संसार में रहते हुए भी संसार से ऊपर उठकर जीवन व्यतीत करते हैं। उनके जीवन में खरबूजे जैसी मिठास एवं सुगन्ध होती है। खरबूजे की उपमा देने का कारण क्या है? मुक्ति। अर्थात् जैसे खरबूजा मधुरता से, सुगन्धि से, परिपूर्ण होता है तो बेल की डाल से स्वयं छूट जाता है। सबकुछ अनायास ही घट जाता है। डाली का केवल कार्य इतना है कि खरबूजे को रस एवं सुगन्धि से परिपूर्ण होते ही वह डाल को स्वयं छोड़ देता है, फिर साथ बन्धे रहने का कोई अर्थ शेष नहीं रहता, अनायास मुक्ति हो जाती है।

मन्त्र का अन्तिम चरण है “मृत्योर्मुक्षीयमामृतात्’’ मुक्ति की स्थिति में व्यक्ति इच्छाओं से भी आजाद हो जाता है। अमृत की भी इच्छा नहीं रहती। यही शिवमय स्थिति है, यही आनन्द का झरोखा है, यही वह अनोखी स्थिति है जो महामृत्युंजय मन्त्ररूपी संजीवनी से प्राप्त होती है। इस हालत में पहुंचकर शिव भक्त सूक्ष्मरूप धारण कर लेता है, छोटा बच्चा बन जाता है और त्र्यम्बक महाशक्ति की कल्याणमयी आनन्ददायिनी गोद में प्रफुल्लित होकर प्रार्थना करता है…

हे सम्पूर्ण जगत् को उत्पन्न करने वाले! सबका पूर्णरूप से पालन-पोषण करने वाले! और अन्त में अपने आगोस में, अपने अन्दर सबकुछ समेट लेने वाले आशुतोष महादेव! आप ही इस अखण्ड ब्रह्माण्ड के नायक हो, हम तेरी कृपा से काम, क्रोध, लोभ, मोह, राग, द्वेष, ईर्ष्या, अहंकाररूपी सांसारिक बन्धनों से मुक्त हो जाएं किन्तु तेरे आंचल का मोह तेरे प्रेम और करुणा का वरदान मैं सदा सर्वदा के लिए चाहता हूं।

सांसारिक बेल से छूटकर तेरी अमृतमय गोद में आकर मैं यही याचना करता हूं कि अपनी अमृतमयी गोद से मुझे कभी जुदा न करना। हे शिवशंकर! मुझे मृत्युरूपी दुःख से छुड़ाओ पर अपने अमृतकुण्ड से कभी विलग न करना। मैं आपका हूं, तो सबका हूं, अगर आपका न रहा तो संसार की इस भीड़ में कोई मेरा न रहेगा। मेरी तो कामना है कि मैं-मैं न रहूं, तू-तू न रहे, तू मैं हो जा, मैं तू हो जा, तेरा नाम मुझमें समा जाए, तेरा मन्त्र मेरे अन्दर समाहित हो जाए और मैं तेरा गीत बन जाऊं, संगीत बन जाऊं।

परमपूज्य सद्गुरु श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सान्निध्य में
कोरोना महामारी प्रकोप से रक्षार्थ सामूहिक महामृत्युंजय जाप एवं यज्ञ – 24 अप्रैल से 14 मई, 2021

घर बैठे ऑनलाइन विशेष आयोजन कराने हेतु सम्पर्क करे।
☎️ +91 8826891955, 9589938938, 96859 38938, 7291986653

For Online booking kindly visit:

कोरोना महामारी प्रकोप से रक्षार्थ सामूहिक महामृत्युंजय जाप एवं महायज्ञ