कर्मयोगी बनकर ही जीवन का नवनिर्माण संभव : सुधांशु महाराज

कर्मयोगी बनकर ही जीवन का नवनिर्माण संभव : सुधांशु महाराज

लक्ष्य निर्धारित करके कार्य करने को सफलता का मंत्र बताया

सुधांशु महाराज के सूत्र

  • कुछ पाने के लिए कुछ खोना जरूरी नहीं होता
  • तय करना है कि जीवन में हासिल क्या करना है, कहां जाना है, कहा पहुंचना है।
  • हासिल करने में वक्त लगता भी है, तो इरादा नहीं बदलना है, तरीका बदल सकते हैं।
  • विनम्रता, शालीनता के साथ खुश मिजाज और विनोदप्रिय होकर जल्दी सफलता

 

कर्मयोगी बनकर ही जीवन का नवनिर्माण संभव

Leave a Reply