कांवड़ियों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक

कांवड़ियों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक

नई दिल्ली (एसएनबी)। श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर महंत परिसर में स्थित महाकालेश्वर शिव का हजारों कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। अभिषेक के बाद श्री कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने कांवड़ियों में रुद्राक्ष की माला व रुद्राक्ष वितरित किए। कालका मंदिर के महंत परिसर में स्थित शिवलिंग के आसपास भक्तों का लंबी कतार थी। लोगों के हाथों में जल, भेल पत्र थे और वह सभी शंकर भगवान के जयकारे लगा रहे थे।

बक्करवाला स्थित आनंदधाम में विश्व जागृति मिशन के विशाल प्रांगण में स्थापित द्वादशलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को भी भक्तों का तांता लगा रहा। इस पावन अवसर पर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष गुरुदेव सुधांशु जी महाराज ने शिव भक्तों एवं कांवड़ियों की उपस्थिति में शिव वरदान तीर्थ स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग, तिरुपति बालाजी, कुबेर श्रीयंत्र आदि विग्रहों का लोकार्पण वेदमय ध्वनि के साथ किया। मंदिर परिसर में वैदिक विद्वान विश्वकल्याणार्थ शतचंडी यज्ञ में आहूतियां प्रदान कर रहे हैं। भोलेबाबा के जयघोष से संपुर्ण वातावरण शिवमय सा प्रसीत हो रहा है। श्रावण मास शिवकथा के महत्व पर गुरुदेव सुधांशु महाराज ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर भोले बाबा की कथा के रसपान से संपूर्ण कष्ठों का निवारण हो जाता है।

Leave a Reply