देहरादून मंडल में भी 21 अप्रैल 2024 को आनंदमय जीवन संघ (Sr Citizen Club) का शुभारंभ हुआ

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से देहरादून मंडल के आनंद देवलोक आश्रम में दिनांक 21.4.2024 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का आचार्य महेश शर्मा जी के सानिध्य में गणेश और सरस्वती वंदना के साथ अति सुंदर और भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया।

इस शुभ अवसर पर लगभग 150 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए ,बच्चों ,वरिष्ठ जनों और नारी शक्ति द्वारा पूर्ण मनोरंजन के लिए क्लासिक डांस हास्य कविता धार्मिक अंताक्षरी चुटकुले और देशभक्ति के गीत आदि रखे गए। इस अवसर पर श्रीमती एवं श्री आर डी सिंघल जी की 70 वीं शादी की सालगिरह भी धूमधाम से मनाई गई।

इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्य, पुरुष और महिला मंडल के सभी सेवादार/गुरु भक्त और आनंद धाम आश्रम की तरफ से केंद्रीय परिवार जोड़ो अधिकारियों की टीम से श्री जे एल रस्तोगी जी और अनिल मित्तल जी का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी और मस्ती में गाते हुए पूरा आनंद ले रहे थे। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र संलग्न किए जा रहे हैं।

देहरादून में परिवार जोड़ो अभियान का प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला

परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा और आशीर्वाद से परिवार जोड़ो अभियान के पहले चरण का प्रशिक्षण जूम मीटिंग के माध्यम से दिनांक 27 जनवरी 2024 को तदुप्रांत मंडल प्रधान के निवेदन पर देहरादून में जा कर पूर्ण प्रशिक्षण एवं कार्यशाला शिविर का भी आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2024 को किया गया।

इस कार्यक्रम में नए पुराने लगभग 150 भक्त उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान ही एक परिवार जोड़ो अधिकारी, 6 कोऑर्डिनेटर और 24 क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का चयन करके घोषणा की गई। दीक्षित परिवारों की क्षेत्रीय वार लिस्ट भी कोऑर्डिनेटर टीम को सौंप दी गई ।कुल मिलाकर पूरी टीम मे 32 भक्तों को मनोनीत किया गया।

महाराज श्री का परिवार जोड़ो अभियान पर वीडियो संदेश तथा आनंदमय जीवन संघ के वीडियो भी भक्तों को दिखाए गए।भक्तों की शंकाओं का समाधान करते हुए उनको इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक संकल्प भी कराया गया। मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी और उनकी टीम ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही वृद्धो के लिए आनंदमय जीवन संघ का देहरादून में शुभारंभ करेंगे जिसके लिए उन्होंने एक विशेष समिति भी बना डाली । अंत में आरती गायन, सर्व मंगल कामना और भंडारा प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे संबंधित कुछ छायाचित्र भी नीचे प्रस्तुत किए जा रहे है।

(जे एल रस्तोगी)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली
26 फरवरी 2024

 

पूर्वी दिल्ली मंडल में आनंदमय जीवन संघ का शुभारंभ

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से पूर्वी दिल्ली मंडल के राधा माधव मंदिर, कृष्णा नगर में दिनांक 18.2.24 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का अति सुंदर तरीके से शुभारंभ किया गया। इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में श्री सतीश शर्मा जी,बृजपाल वर्मा जी,और आनंद धाम आश्रम की तरफ से केंद्रीय परिवार जोड़ो अधिकारियों की टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर लगभग 150 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए और कार्यक्रम के दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी और झूम झूम के गाते हुए इस कार्यक्रम में पूरा आनंद लिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री बृजपाल वर्मा जी ने बताया कि वह मंडल प्रधान और केंद्रीय टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम हर महीने जारी रखेंगे तथा गुरुदेव द्वारा चलाए गए परिवार जोड़ो अभियान को सफल बनाने में पुरजोर कोशिश करते रहेंगे।
कार्यक्रम से संबंधित कुछ दृश्य संलग्न किए जा रहे हैं।

(परिवार जोड़ो अभियान टीम)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली

पानीपत मंडल में आनंदमय जीवन संघ का तीसरा कार्यक्रम

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे आनंद में जीवन संघ का तीसरा कार्यक्रम पानीपत मंडल ने दिनांक 3 मार्च 2024 को भव्य तरीके से डॉक्टर जगजीत आहूजा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ध्यान योग के अतिरिक्त मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसका सभी उपस्थित वरिष्ट नागरिकों ने लाभ उठाया।

महिला टीम की श्रीमती कांता छाबड़ा जी और पुरुष वर्ग से डॉक्टर साहिब और अन्य अधिकारियों ने विश्वास दिलाया की आनंदमय जीवन संघ का कोई ना कोई कार्यक्रम उनके मंडल में हर महीने चलता रहेगा ताकि वहां के सीनियर सिटिजन की खोई हुई मुस्कान को फिर से ला पाए तथा तथा गुरुदेव द्वारा चलाए जा रहे परिवार जोड़ो अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रयास करते रहे। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

(जे एल रस्तोगी)
परिवार जोड़ो अभियान
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली