जयपुर में दूसरे बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ हुआ
********
परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से 108 बाल संस्कार केंद्र की स्थापना के क्रम में जयपुर मंडल में *बाल संस्कार केंद्र की द्वितीय शाखा* का शुभारंभ श्री हेम कुमार भार्गव जी के मकान (नंबर 3/40, जवाहर नगर, जयपुर) में दिनांक 23 अप्रैल 2025 को प्रधान श्री मदन लाल जी अग्रवाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस केंद्र की स्थापना में जयपुर मंडल की महिला पदाधिकारियों – श्रीमती इंदू भार्गव, श्रीमती डॉक्टर मधु शर्मा, श्रीमती अलका अरोड़ा, श्रीमती मंजू बजाज आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी के अथक प्रयासों और समर्पण से यह शुभ कार्य संभव हो पाया।
प्रथम दिन ही लगभग 15 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्हें केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार बाल संस्कार पुस्तक के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है। भविष्य में, इस केंद्र में सभी के सहयोग से और अधिक प्रगति लाई जाएगी। कार्यक्रम से संबंधित छायाचित्र संलग्न हैं।
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली
25.4.2025