पूर्वी दिल्ली में दूसरा बाल संस्कार केंद्र शुभारंभ हुआ
*******
परम पूज्य गुरुदेव द्वारा संकल्पित 108 बाल संस्कार केंद्रों की स्थापना के क्रम में दूसरा बाल संस्कार केंद्र पूर्वी दिल्ली मंडल में राधे कृष्णा मंदिर राधेश्याम पार्क दिल्ली 51 में दिनांक 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे मंदिर के प्रधान श्री संजय बंसल की अध्यक्षता में दीप प्रवजलन के साथ शुभारंभ हुआ
इस अवसर पर लगभग 45 बच्चे उपस्थित हुए उनको श्रीमती विजय लक्ष्मी जी उमा जी और बबीता जी ने बताया की बच्चों को प्रात काल उठने से लेकर दिन में क्या-क्या कार्य करें ताकि वह ऊर्जावान बने रहे बच्चों को ओम का उच्चारण भी कराया गया । मंदिर के प्रधान जी ने बताया की बच्चों के लिए यह धर्म संस्कार की निशुल्क कक्षाएं निरंतर चलती रहेगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के पंडित श्री बी एस शास्त्री जी तथा केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान के टीम के श्री एस एन खुराना जी अनिल मित्तल जी और श्री जे एल रस्तोगी जी का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र संलग्न है।
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली
28.4.2025