हरियाणा के पंचकूला चंडीगढ़- मोहाली मंडल में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ
*******
परम पूज्य गुरुदेव द्वारा संकल्पित 108 बाल संस्कार केंद्रों की स्थापना के क्रम में हरियाणा के उपरोक्त मंडल में 27 अप्रैल 2025 को शिव धाम आश्रम पंचकूला की तपोभूमि पे आचार्य श्री कुलदीप पांडे जी और श्री आर एन आहूजा जी के सानिध्य में मंत्र उच्चारण एवं करतल ध्वनि के साथ बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 45 बच्चे उपस्थित रहे। महिला मंडल की बहनों ने तथा आचार्य जी ने बच्चों को सनातन धर्म, संस्कृति, शिष्टाचार और माता-पिता व बड़ों के प्रति आदर भाव की महत्ता समझाई साथ ही उनके अभिभावकों को यह आश्वासन दिया कि ये संस्कार कक्षाएं इस आश्रम में नियमित रूप से निशुल्क जारी रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में मिशन की ओर से बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम नई दिल्ली से निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए मंडल की चेयरपर्सन श्रीमती सुदेश गुप्ता जी,प्रधान श्री सौरभ गुप्ता जी , कार्यालय के श्री कपिल शर्मा जी तथा सभी समर्पित गुरु भक्तों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम से संबंधित छायाचित्र और लघु वीडियो संलग्न है।
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम,
नई दिल्ली
28.04.2025