कानपुर में द्वितीय बाल संस्कार केंद्र उद्घाटन समारोह की रिपोर्ट
********
परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से 108 बाल संस्कार केंद्रों की स्थापना के क्रम में कानपुर शहर के मां सरस्वती विद्यालय सैनिक स्कूल, रतनपुर कॉलोनी, में दिनांक 25 अप्रैल 2025 को “बाल संस्कार केंद्र” का उद्घाटन हुआ। आचार्य रजनीश जी ,प्रमोद तिवारी जी और केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम के निर्देशन में आचार्य आकाश पोरवाल जी द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को नैतिक शिक्षा, भारतीय संस्कृति, योग और ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। यह केंद्र समाज के नैतिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम से संबंधित छायाचित्र संलग्न है
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली
26 अप्रैल 2025