कानपुर में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ समारोह की रिपोर्ट

 

कानपुर में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ समारोह की रिपोर्ट
********
परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से 108 बाल संस्कार केंद्रों की स्थापना के क्रम में दिनांक 22 अप्रैल 2025 को द लिटिल बी प्री स्कूल कानपुर में बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
विद्यालय के निर्देशक श्री विशाल राजपूत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आचार्य रजनीश जी और केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम के दिशानिर्देश के अनुसार आचार्य आकाश जी द्वारा बच्चों को नैतिक शिक्षा, भारतीय संस्कृति, और जीवन मूल्यों पर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों और शिक्षकों ने इसकी सराहना की और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सनातन धर्म संस्कार, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना है। यह समारोह न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि उपस्थित सभी लोगों के लिए भी यादगार बन गया। कार्यक्रम से संबंधित छायाचित्र संलग्न हैं।
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली
24.4.2024

 

Leave a Reply