देहरादून मंडल में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ
परम पूज्य गुरुदेव द्वारा संचालित 108 बाल संस्कार केंद्रों की स्थापना के अंतर्गत, विश्व जागृति मिशन, देहरादून उत्तराखंड ने 22 अप्रैल 2025 को तारा एकेडमी स्कूल में एक नए बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में लगभग 120 बच्चे उपस्थित रहे। स्कूल के प्रिंसिपल श्री सिद्धांत कुमार और शिक्षिका श्रीमती रुचि जी ने बच्चों को सनातन धर्म, संस्कृति, शिष्टाचार और माता-पिता व बड़ों के प्रति आदर भाव की महत्ता समझाई।
प्रधान जी ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को यह आश्वासन दिया कि ये संस्कार कक्षाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में मिशन की ओर से बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम नई दिल्ली के निरंतर मार्गदर्शन और मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी, उनकी टीम के सदस्यों, तथा महिला वर्ग से श्रीमती रंजना खत्री, सुषमा भाटिया और सुमन चौधरी जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम से संबंधित छायाचित्र और लघु वीडियो भी उपलब्ध कराए गए।
(परिवार जोड़ो अभियान टीम)
आनंदधाम आश्रम,
नई दिल्ली
24.04.2025