
धर्म को शुभ से जोड़े बिना शुभ लाभ की परिकल्पना सम्भव नहीं
श्री सुधांशु जी महाराज ने बताए व्यक्तित्व विकास के सद्गुण सूरत का विराट भक्ति सत्संग महोत्सव सूरत, 11 जनवरी (पूर्वाह्न)। यहाँ कल शुरू हुए विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के द्वितीय दिवस के पूर्वाहनकालीन सत्र में सन्त श्री सुधांशु जी महाराज ने व्यक्तित्व विकास के सद्गुण उपस्थित जनसमुदाय को सिखाये। उन्होंने