
सूरत में विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ सम्पन्न
गायत्री महामंत्र और महामृत्युंजय मन्त्र व्यक्ति को कठिनाइयों से उबारकर उसे उच्चतम अवस्था में लाने में समर्थ है सन्त श्री सुधांशु जी महाराज ने ज्ञान-जिज्ञासुओं का किया सशक्त मार्गदर्शन सूरत के मेयर, कई विधायक एवं लोकसेवी सत्संग सभा में पहुँचे सूरत बालाश्रम गुजरात के लिए अनुकरणीय बना – महापौर सूरत