
एक सक्षम गुरु और योग्य शिष्य बदल देता है जमाने की फिजा
चरण को पूजनीय बनाता है आचरण ‘गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु: गुरुदेवो महेश्वरः’ जयपुर सत्संग महोत्सव का तीसरा दिवस जयपुर, 16 फरवरी (प्रातः)। विश्व जागृति मिशन जयपुर मण्डल द्वारा आयोजित विराट भक्ति सत्संग महोत्सव में मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने गुरु तत्व की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला।