
जो व्यक्ति को सत्य की ओर उन्मुख कर दे वही सत्संग है
सत्संग से आस्था और श्रद्धा में दृढ़ता आती है ‘गुरु गोविन्द गायो नहीं जन्म अकारथ कीन्ह” विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का दूसरा दिवस पुणे, 21 फरवरी (सायं)। विश्व जागृति मिशन के पुणे मण्डल द्वारा आयोजित विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के दूसरे दिवस के सायंकालीन आध्यात्मिक सन्देश का शुभारंभ शिव वन्दना