
नवरात्रि में एकाग्रता के जरिए अन्दर से पैदा हुई ऊर्जा ब्रह्मांड तक जाती है
दृष्टि बाधित बच्चों के भजनों ने समा बाँधा विराट् भक्ति सत्संग महोत्सव का दूसरा दिन गुरुग्राम, 05 अप्रैल। विश्व जागृति मिशन के गुरुग्राम मण्डल द्वारा यहाँ सेक्टर-9 ए में आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के दूसरे दिन दृष्टिबाधित (सूरदास) विद्यार्थियों अजय कुमार एवं सुरजीत सिंह ने अपने भजनों