
जीवन संघर्षों से जूझने वाले व्यक्ति हर परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं
ज्ञान दीप विद्यालय के छात्र – छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की परमाचार्य श्री सुधांशु जी महाराज सहित सभी ने की भूरि-भूरि सराहना ” नहीं मैं अकेला मेरे साथ तू है “ दिव्य भजनों से सजी संध्या, ज्ञान साधक हुए अभिभूत फरीदाबाद सत्संग महोत्सव का दूसरा दिवस फरीदाबाद, 27 सितम्बर। विश्व