मांगलिक दोष निवारण हेतु विशेष पूजा अनुष्ठान

मांगलिक दोष निवारण हेतु विशेष पूजा अनुष्ठान
जन्म कुण्डली के अनुसार प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम तथा द्वादश भाव में मंगल के होने से उत्पन्न मंगली दोष के कारण विवाह में होने वाली देरी तथा वैवाहिक जीवन में सुख की कमी के निवारण हेतु ‘युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान’ केन्द्र द्वारा आयोजित विशेष पूजा अनुष्ठान का लाभ प्राप्त करें। मंगली दोष लग्न तथा चन्द्र राशि दोनों से प्रभाव दिखाता है। इस दुष्प्रभाव से छुटकारा पाने हेतु निम्नलिखित अनुष्ठान का प्रयोग दिनांक 15-01-21 शुक्रवार से किया जा रहा है। लाभार्थी कृपया 14-01-21 तक अपना नाम, जन्मतिथि, जन्म समय, जन्म स्थान, गोत्र तथा पूरा पता फोन नम्बर सहित अनुष्ठान विभाग को लिखित देते हुए पंजीकरण कराने का कष्ट करें। जिससे पूजा-अनुष्ठान को विधिपूर्वक आरम्भ किया जा सके तथा आपको लाभ प्राप्त हो। ईश्वर करे कि परम पूज्य सद्गुरुदेव जी के आशीर्वाद आपको प्राप्त हों और आपकी मनोकामना पूरी हो।
मंगली दोष निवारणार्थ प्रयोग